प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के नयागांव एलसीटी घाट पर 31 अगस्त की संध्या गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में जुटे भक्तों ने महाआरती का भव्य नजारा अपनी आंखों में कैद किया।
इसके पूर्व रथ पर सवार विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी निकाली गई। झांकी में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम, माता सीता तथा बजरंगबली समेत कई देवी-देवता की प्रतिमूर्ति को शामिल किया गया था। गाजे बाजे के साथ निकाली गई झांकी गोपालपुर महावीर मठ से गोपालपुर नर्मदेश्वर मंदिर पहुंची। यहां नारे व जयकारे के साथ जुलूस में शामिल श्रद्धालु आगे बढ़ते हुए एलसीटी घाट पर पहुंचे।
एलसीटी घाट पर वैदिक श्लोकों और शंख घंटे की गूंज के बीच महाआरती शुरु किया गया, जिसका भव्य नजारा सैकड़ो रहिवासियों ने देखा। आरती के बीच बार-बार हर-हर महादेव और जय गंगे का जय घोष होता रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं तथा पुरुष शामिल रहे।
गंगा महाआरती आयोजन को सफल बनाने में सतीश कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह, मृदुल चंद्र, संजीत कुमार, टिंकू शाह, अभय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह समेत गोपालपुर तथा चतुरपुर के दर्जनों गणमान्य शामिल रहे।
107 total views, 2 views today