प्रहरी संवाददाता/मुंबई। एशिया महादेश की सबसे घनी आबादी वाले धारावी के 90 फीट रोड पर मुहर्रम के मौके पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला। धारावी के 90 फीट रोड पर एक से बढ़कर एक ताजिया का दीदार धारविकरों ने किया।
इनमें हुसैनिया अंजुमन कमेटी के ताजिये को विशेष रूप से स्थानीय युवकों ने पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर बनाने की कोशिश की है। वही दूसरी तरफ एक अन्य कमेटी द्वारा इराक के कर्बला मुआला को हु बहु पेश किया है। इस तरह अलग अलग कमिटियों ने एक से बढ़ कर एक ताजिया बनाया है।
गौरतलब है कि धारावी में मुहर्रम के ताजिया के जुलुस में गंगा -जमुनी तहजीब को देखा गया। इस जुलुस में हर जाति धर्म के लोगों ने आस्था के इस पर्व को दिल से मनाया। हालांकि इस दौरान धारावी पुलिस पूरी तरह चौंकन्नी रही। इस दौरान धारावी के कई नगरसेवक व् अन्य नेता मौजूद थे।
इन तस्वीरों को धारावी के युवकों और ठाकुर मंगल सिंह ने जगत प्रहरी के साथ साझा किया है। धारावी में शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम को संपन्न करने में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कंडालगॉकर की अहम् भूमिका रही। चूंकि उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ जुलुस को कर्बला के मैदान तक पहुंचाया।
Tegs: #Ganga-jamuni-culture-seen-in-muharram-procession-in-dharavi
115 total views, 1 views today