दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने का लिया गया संकल्प
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के खास-ढ़ोरी स्थित दामोदर नदी तट पर 16 जून को गंगा दशहरा नदी पूजन कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर पुजारी एस पांडेय ने सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य एवं धनबाद तथा बोकारो विभाग प्रमुख रविंद्र कुमार मिश्रा को पूजा कराकर गंगा आरती कराया। यहां उपस्थित दर्जनों रहिवासियों ने नदी को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बीएमएस नेता रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र के आमजनों को जागरूक कर दामोदर नदी को प्रदूषण से बचाना होगा। बीएमएस जिला मंत्री ललन मल्लाह ने कहा कि गंगा दशहरा के अवसर पर नदी पूजन, आरती, परिचर्चा, प्रसाद वितरण और संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अनीता देवी, जानकी देवी, सुमन देवी, मोनी बाई, राजा मल्लाह, रोहित कुमार, राखी देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, अनामिका कुमारी, मनीषा देवी, प्रीति कुमारी, दुलारी देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, बसंती देवी, शांति देवी, गीता देवी, ज्योति देवी, पूजा कुमारी आदि महिला-पुरुष उपस्थित थे।
204 total views, 2 views today