विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में साड़म पश्चिमी घाट पर 30 सितंबर को गंगा आरती का आयोजन किया गया। यहां मुख्य रूप से गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), स्थानीय मुखिया सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार साड़म पश्चिमी पंचायत के दामोदर नदी घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर गोमियां बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का संदेश नदियों को साफ रखना है। उन्होंने कहा कि नदी घाट को साफ रखना चाहिए, ताकि हमें स्वच्छ पानी मिलेगा और हम इसका उपयोग कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि नदियों को साफ रखने की जिम्मेवारी हम सभी की है। हम सभी जागरूक रहेंगे तभी नदियां स्वच्छ और शुद्ध रहेगी।
मौके पर पंसस साड़म पश्चिमी, बीस सूत्री सदस्य राम किशुन रविदास, पंचायत सचिव धनपत कुमार, रोजगार सेवक कपिल रविदास सहित दर्जनो रहिवासी मौजूद थे।
284 total views, 1 views today