गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर उच्च पथ (एनएच) क्रमांक 22 पर 25 दिसंबर को दिन के साढ़े ग्यारह बजे काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवर ब्रिज के निकट दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को ताबड़तोड़ आधा दर्जन गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
बताया जाता है कि गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे आसपास के रहिवासियों ने घटना की जानकारी काजीपुर थाना की पुलिस एवं डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस अधीक्षक वैशाली हर किशोर राय, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए। घायल की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोवघट्टी रहिवासी बृजनंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी है।
308 total views, 1 views today