प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली गांव के पिपराटोला में 2 मार्च को फाल्गुन गणेश चौथ के मौके पर पहली बार मुहल्ले के उत्साही युवकों व बच्चों द्वारा विघ्नहर्ता श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर देर रात को चन्द्रमा उदय के बाद विधिवत पूजा-अर्चना की गयी। आचार्य राजेश चटर्जी ने विधि विधान से पूजा कराई।
जानकारी के अनुसार मुहल्ले के ही दो युवक विवेक रजवार (Vivek Rajwar) एवं राज शर्मा ने अपने हाथों से भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण किया है। आयोजन कर्ता उत्साही युवकों में अर्जुन कुमार, विवेक रजवार, समर रजवार, अमर रजवार, मनीष कुमार, सूर्या रजवार आदि के नाम शामिल है। इधर देर रात को चंद्रोदय के घड़ी में व्रतधारी माताएं अपने घर में रखे पिटारी बन्द बाल गणेश को अपने घर के आंगन में आसन पर बिठाकर चंद्रमा रुपी मामा एवं बाल गणेश रूपी भांजा से मुलाकात कराई। बता दें कि यह प्रथा आदि काल से चलता आ रहा है।
287 total views, 1 views today