विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। सियारी स्थित गांधीग्राम के रहिवासी पानी की समस्या से लगातार जूझ रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दे रहे है।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में सियारी स्थित गांधीग्राम के पासी समाज के दर्जनों रहिवासी के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित कर उन्हें स्वांग से ले जाकर महीनो पूर्व बसाया गया था। उक्त आवास में अभी 44 परिवार रह रहे हैं। इन परिवारों को पानी की सुविधा के लिए दो डीप बोरिंग करवाई गई थी, किंतु एक बोरिंग खराब हो गया है। रहिवासियों के अनुसार अगर पानी गिरती है तो बदबूदार होती है, जो ना पीने के काम आता है और ना ही खाना बनाने के काम आता है।
एक हैंडपंप है वह भी खराब हो चुकी है। यहां पासी समाज की महिलाएं एवं पुरुष बताते हैं कि वे बीते एक माह से इस समस्या से जूझ रहे हैं। उनके बच्चे पानी के लिए रेलवे लाइन पार कर तेलियाडीह मंदिर पानी लाने जाते हैं। कहा कि रेलवे लाइन में हर समय मालगाड़ी और ट्रेन गुजरती रहती है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
रहिवासियों ने सरकार से गुहार लगाते हुए पीने के लिए उचित पानी और उनके बच्चों के शिक्षा के लिए एक स्कूल की मांग की है। वही इस संबंध में गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो से बात करने पर कहा कि जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।
58 total views, 58 views today