बेहतर सफाई कार्य के लिए क्षेत्र के सात सफाई कर्मी सम्मानित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154 वीं जन्म जयंती एवं वर्षगांठ पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेहतर सफाई कार्य के लिए क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत सात सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार गांधी जयंती के अवसर पर जीएम सभागार में क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जयलाल सिंह पैकरा समेत अन्य अधिकारिगण तथा ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि द्वारा बापू एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। गणमान्य जनों द्वारा गांधी एवं शास्त्री के जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत विभिन्न परियोजना में कार्यरत 7 सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल एवं मिठाई दे कर सम्मानित किया गया। सभी उपस्थित जनों को सीएसआर विभाग द्वारा जूट बैग भी वितरित किया गया। इस अवसर पर जुट बैग के वितरण से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया गया।
समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में यूनियन प्रतिनिधि अनूप कुमार स्वाईं, कामोद प्रसाद, विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, सुभाष चन्द्र पासवान, पर्यावरण अधिकारी श्याम सुंदर पाल एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर अधिकारी चन्दन कुमार ने किया।
116 total views, 1 views today