महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई
एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। कंपनी (Company) के विभिन्न परिचालन क्षेत्रों के साथ-साथ सीसीएल (CCL) मुख्यालय रांची के दरभंगा हाउस में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्साह और जोश के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत सीसीएल के सीएमडी (CMD) पी.एम. प्रसाद ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने निदेशक तकनीकी (संचालन), सीसीएल वी. के श्रीवास्तव और अन्य कर्मचारियों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बोलते हुए सीएमडी प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श शाश्वत हैं और हमें दर्शन का पालन करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनका स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सादगी और सत्यनिष्ठा के प्रतिमूर्ति थे। सभी को उनसे प्रेरित होकर उनके गुणों को आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर निदेशक कार्मिक पी.वी.के.आर.मल्लिकार्जुन राव ने सीआईपीईटी में सीएसआर योजना के तहत कंपनी द्वारा प्रदान किए गए कौशल विकास प्रशिक्षण के नए बैच का उद्घाटन किया।
डीपी राव ने कहा कि कंपनी हितधारकों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम का एक अनिवार्य खंड है। सीसीएल अपने परिचालन क्षेत्रों में विभिन्न कौशल विकास और आत्म-सशक्तिकरण प्रशिक्षण आयोजित करता रहा है।
यहां सीआईपीईटी राँची के निदेशक प्रवीण बछव सहित वरीय तकनीकी अधिकारी बी.श्रिकार व् एस.के.लाल,संजय कुमार आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि सरकारी कंपनी के निर्देशानुसार पहली अक्टूबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कंपनी के विभिन्न कोयला क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
283 total views, 1 views today