प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर स्टेडियम में सासंद खेल महोत्सव फ़ुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) का फ़ाईनल मुकाबला गांडेय बनाम कोडरमा के बीच खेला गया। खेल की शुरुआत राष्ट्रीय गान तथा आयें हुए अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय के बाद प्रारम्भ किया गया।
जानकारी के अनुसार गांडेय की टीम ने शुरुआती दौर से ही शुन्य एक से बढत बना कर विजेता बना। वहीं विजेता टीम गांडेय को बड़ा कप व 21 हजार रुपए का चेक दिया गया, जबकि उप विजेता टीम कोडरमा को छोटा कप के साथ 15 हजार रुपये का चेक देकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया।
फाइनल मैच के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के पूर्व उपस्थित मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपुर्णा देवी, विशिष्ट अतिथि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के सांसद ज्योतिभान सिंह, भारत फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे, झारखंड फुटबॉल एसोसियशन के सचिव गुलाम रवानी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप में झारखंड से प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ियो में नीतू लिंडा, अंजलि मुंडा और सुधा तिर्की को गुलदस्ता सहित हरिहर धाम मंदिर का चित्र भेंट किया गया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों का मनोबल को बढाने के लिए 5100 – 5100 रुपये का चेक दिया गया।
इस दौरान भारत फुटबॉल एसोसियशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा की फीफा विश्वकप में भारत के तरफ से झारखंड के 6 बहन खेले थे। तीन ने जगह हासिल की। उन सभी को आज सम्मानित किया गया। प्रत्येक माताएँ इस तरह से अपने बेटीओ को प्रोत्साहित कर दे तो उस घर का हमेशा मान उँचा रहेगा।
उन्होंने बताया कि पिछले छः महीने से 288 टीम में तीन हजार से अधिक खिलाड़ी खेले, उसमें कोई ना कोई झारखंड की टीम से जरूर खेलेगा। यह मुझे आशा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को जरुर प्रोत्साहित करे।
मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि गिरिडीह जिला और बगोदर विधानसभा के लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आजादी के बाद एक छोटे से स्टेडियम में फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पहुँच कर यहाँ के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने का काम किए है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेल सचिव शाजी प्रभाकरण, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश दुबे, जमुआ विधायक केदार हाजरा, हजारीबाग सांसद जयन्त सिन्हा, मांडू विधयक जयप्रकाश भाई पटेल, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, गिरिडीह के पुर्व विधायक निर्भय शहबादी, आदि।
बगोदर के पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, बगोदर प्रखंड प्रमुख आशा राज, देवनाथ राणा, राजू सिंह, शंकर पटेल, टेकलाल चौधरी, गोल्डेन जयसवाल, सुखदेव राणा सहित काफी संख्या में भाजपा समर्थक मौजुद थे।
174 total views, 1 views today