राणा क्लब बना विजेता
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर स्थित खेल स्टेडियम मे आदर्श क्लब बगोदर के द्वारा फुटसल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मैच लुकिइया बनाव राणा क्लब बगोदर के बीच 27 अगस्त को खेला गया।
ज्ञात हो कि, बगोदर में पहली बार इस तरह का मैंच खेला गया। जिसमें खेल मैदान का आकार 20 मीटर चौडा व 40 मीटर लम्बा है। इसमें दोनों टीमों से पांच-पांच खिलाडी खेलते है।
बता दे कि फाइनल मैच आसपास के खेल प्रेमियों के आकषर्क का केन्द्र बना रहा। निधार्रित समय में राणा क्लब बगोदर की टीम ने 6 – 2 गोल से लुकइया को पराजित कर किताब अपने नाम कर लिया।
वही विजेता टीम को कप व उपहार स्वरूप दस हजार रुपये दिए गये, जबकि उप विजेता टीम को भी छोटा कप व राशि दी गई। मैंच मे एंकर अजीत शर्मा ने किया। मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।
217 total views, 1 views today