एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के संयोजक मंजूर हुसैन उर्फ जिया, फुसरो के प्रतिष्ठित व्यवसाई इलियास हुसैन सहित शमशेर आलम, फैजान अख्तर आदि ने बोकारो के हंस रिजेंसी होटल में बॉलीवुड के खलनायक के रूप में प्रसिद्ध कलाकार रजा मुराद से मुलाकात की। व्यवसायियों ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही बेरमो आने का निमंत्रण दिया।
बताते चले कि सीने कलाकार राजा मुराद 250 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे पूर्व में भी कई बार बोकारो जिला के हद में फुसरो का दौरा कर चुके है।
93 total views, 5 views today