विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में काली मंदिर गोमियां स्थित बाबा टेंट हाउस में आग लगने से वहां रखे लकड़ी की दर्जनों टेबल जलकर राख हो गया। समय रहते गोमियां थाना के पेट्रोलिंग टीम तथा स्थानीय दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के काली मंदिर गोमियां के समीप बीते 31 मार्च की अर्ध रात्रि लगभग 1 बजे अचानक बाबा टेंट हाउस से आग की लपटे निकलने लगा। आशंका जतायी जा रही है कि अज्ञात अपराधियों ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से दुकान के बाहर रखी दर्जनों टेबल में आग लगाकर चलता बना।
इस संबंध में दुकान के मालिक बसंत जयसवाल ने बताया कि उनकी दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगी हुई है, मगर आग लगाने वाले ने तफ्तीश कर ली होगी और दुकान के दूसरे साइड से आकर बड़े आराम से आग लगाकर चलता बना।
जयसवाल के अनुसार आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था और लाखों की संपत्ति जल सकती थी, किंतु ऐन वक्त पर गोमियां थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी गुजर रही थी। जिसने आग लगने की जानकारी दी।
मौका रहते पास के दुकानदारों को जगाया और साथ मिलकर बाल्टी से पानी भर कर आग को बुझाया जा सका। घटना के संबंध में दुकान मालिक जयसवाल ने गोमियां थाना में तहरीर देकर शिकायत की है। वे स्वयं भी इसकी जांच कर रहे हैं।
410 total views, 1 views today