देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करना सबसे बड़ा संकल्प और कर्तव्य-जीएम

नये जीएम ने अधिकारियों तथा एसीसी सदस्यों के साथ की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के नए महाप्रबंधक संजय कुमार ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद 12 जून की संध्या महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों के साथ अहम बैठक की। बैठक में सभी एसीसी सदस्यों तथा अधिकारियों ने उत्पादन उत्पादकता को और बेहतर करने के लिए प्रबंधन को भरपूर सहयोग की बात कही।

इस अवसर पर नए महाप्रबंधक ने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करना हम सबों के लिए सबसे बड़ा संकल्प और कर्तव्य है। उन्होंने निवर्तमान महाप्रबंधक को कठिन परिश्रमी बताते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में कथारा क्षेत्र 28 लाख टन कोयला उत्पादन कर लगभग दो सौ करोड़ क्षेत्र के घाटे को कम करने में सफल रहा है।

मौके पर उपस्थित निवर्तमान महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने नये महाप्रबंधक से यूनियन प्रतिनिधियों से बेहतर तालमेल बनाकर काम करने की अपील की। साथ ही नए महाप्रबंधक को कर्मठ तथा कर्मयोगी बताया।

यहां यूनियन प्रतिनिधि बालेश्वर गोप, इकबाल अहमद, मोहम्मद निजाम, बैरिस्टर सिंह, टिकैत महतो, मथुरा सिंह यादव, कमोद प्रसाद, शमशुल हक आदि ने विचार व्यक्त करते हुए नये महाप्रबंधक का स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से डीके गुप्ता तथा संजय कुमार व् संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन जयंत कुमार ने की।

बैठक में उपरोक्त के अलावा महाप्रबंधक खनन सीबी तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, जारंगडीह पीओ पी गुईन, गोविंदपुर फेज दो पीओ ए के तिवारी, स्वांग वाशरी पीओ उमेश कुमार, कथारा कोलियरी पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम एन राम, क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक संजय कुमार, आदि।

क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्याम सुंदर पाल, मुख्य प्रबंधक विद्युत एलबी सिंह, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, वीटी इंचार्ज देवनंदन प्रसाद, क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी बीके मजूमदार, जारंगडीह के प्रबंधक बाल गोविंद नायक, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार सहित महाप्रबंधक कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

 127 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *