प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित सदगुरु सदाफल देवजी महराज मंदिर में 6 सितंबर को विहंगम योग संत-समाज अंगवाली की ओर से संत शिरोमणि नामदेव महराज के जन्मदिवस के अवसर पर एक दर्जन फलदार बृक्ष गुरु भाइयों व शिष्याओं द्वारा लगाए गए।
इस अवसर पर सर्वप्रथम मंदिर में सदाफल देवजी महराज सहित अन्य दिवंगत सदगुरु के चरणों में पुष्प अर्पित एवं वंदना, आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। यहां लगाए गए फलदार पौधों में आम के पांच, कटहल के छह, अमरूद एक सहित एलोबेरा के दो तथा गेंदा आदि कई फूलों के पौध भी लगाए गये।
मौके पर वृक्षारोपण में विहंगम योग के उपदेष्टा पंचानन साव, परामर्शक एके जयसवाल, नरेश मिश्रा, कमल साव, गंगा साव, खिरोधर गोप, रामप्रवेश मिश्रा, रीता देवी, मीनू मिश्रा, अनु मिश्रा, बालक तेजश कुमार मिश्रा आदि शामिल थे।
435 total views, 1 views today