विजय कुमार साव/ गोमियां(बोकारो)। गोमिया वैक्सीनेशन सेंटर (Gomian vaccination center) में फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना का टीका लगाया गया। मौके पर गोमियां के अंचल निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी आदि ने टीका लगवाये।
जानकारी के अनुसार गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने वैक्सीनेशन सेंटर में 9 फरवरी को प्रखंड सह अंचल कर्मी, पुलिस प्रशासन, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं सहिया दिदियो को कोरोना का टीका लगाया गया। मौके पर गोमियां अंचल निरीक्षक सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने कोरोना टीका लगवाने के पश्चात कहा कि काफी लंबे समय के इंतजार के बाद टीका लगाने का मौका मिला है। टीका लगाने के बाद गर्व महसूस हो रहा है। साथ ही वर्णवाल ने कहा कि धीरे-धीरे सभी रहिवासियों को कोरोना का टीका लगेगा। जब तक टीका नहीं लग जाता है तबतक मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर प्रखंड के अंचल कर्मी, पुलिसकर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं सहिया दीदी भी उत्साह से टिका लगवा रहे थे। चिकित्सा विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि लगभग 300 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया है। आने वाले समय में क्षेत्र के सभी वार्ड में रहिवासियों को टीका लगाने की योजना है। इसकी तैयारी चल रही है।
312 total views, 1 views today