प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भारत सरकार (Indian Government) के विशेष अभियान “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में 75 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया और इस अवसर पर हज कमेटी ऑफ इंडिया (Haz Committee of India) ने 14 अगस्त को स्वतंत्रता को श्रद्धांजलि देने के लिए “विभाजन विभिष्का स्मृति दिवस” के रूप में रैली का आयोजन किया।
इस अवसर पर देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने का यह प्रयास है। इसका उद्देश्य के साथ एकता और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखना है। रैली हज हाउस से 11.30 बजे शुरू हुई और मनपा मुख्यालय पर समाप्त की गई। हज हाउस के सीईओ, डिप्टी सीईओ और हज कमेटी ऑफ इंडिया के सभी कर्मचारियों ने रैली में भाग लिया।
रैली पुलिस दल (Rally Police Party) के साथ हज हाउस पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। रैली के दौरान विशेष कोविड -19 प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया। भारत के “आजादी का अमृत महोत्सव” को चिन्हित करने के लिए हज समिति के सीईओ ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत यहां के कर्मचारियों में ध्वज का वितरण किया।
183 total views, 1 views today