फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के लगभग एक लाख रहिवासी लाभान्वित
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) ने बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के रहिवासियों के घरो मे नि:शुल्क जल कनेक्शन हेतु बीते 29 जुलाई को पत्रांक kJ/ B0 /23 -24 / 1635 द्वारा सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग रांची को पत्र प्रेषित किया था।
जिसके आलोक मे राज्य शहरी विकास अभिकरण, नगर विकास एवं आवास विभाग रांची द्वारा पानी कनेक्शन नि:शुल्क देने हेतु फुसरो नगर प्रशासक को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के आलोक मे नगर परिषद फुसरो के प्रशासक गोपेश कुंभकार ने ज्ञापांक 29 नप फुसरो दिनांक 10 जनवरी 24 को कार्यालय आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के घरो मे जल कनेक्शन नि:शुल्क देने का आदेश दिया गया है।
इस आदेश के बाद फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के रहिवासियों मे हर्ष व्याप्त है। इस संबंध मे पूछताछ करने पर फुसरो व्यवसायी संघ के आर उनेश, समाजसेवी महारुद्र नारायण सिंह, जीएसटी मनोज कुमार सिंह, निवर्तमान महामंत्री दिनेश कुमार सिंह, व्यवसायी पिंटू सिंह, तरूण कुमार गुप्ता व मेराज गुडविल, आदि।
यंग ब्लड के केंद्रीय अध्यक्ष जावेद खान, पूर्व पार्षद रश्मि सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह का यह एक अभूतपूर्व जनहित कार्य है। कहा कि इसके लिए फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के रहिवासी चाहे किसी भी दल के हो विधायक के प्रति आभार व्यक्त कर रहे है।
ज्ञात हो कि पूर्व में जल कनेक्शन लेने के लिए रहिवासियों को ₹7 हजार अग्रिम जमा करना पर रहा था। जिससे रहिवासी परेशान थे। कम आमदनी वालों के लिए जल कनेक्शन ले पाना काफी कठिन हो रहा था।
स्थानीय रहिवासियों ने जब इस ओर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह का ध्यान आकृष्ट कराया तो उन्होंने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और रहिवासियों को आश्वासन दिया कि आगे किसी को भी कनेक्शन लेने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। उसकी व्यवस्था की जाएगी। विधायक ने जैसा कहा वैसा कर दिखाया।
88 total views, 1 views today