राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल में 19 जून को निःशुल्क यूरिक एसिड एवं नशों से संबंधित न्यूरोपैथी जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक सह अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के झा ने फीता काट कर किया।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में आए लगभग 110 महिला एवं पुरुष मरीजों का निःशुल्क यूरिक एसिड तथा न्यूरोपैथी जांच किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक सह अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ झा ने कहा कि आमजनों के स्वास्थ्य की जांच हेतु आएदिन अस्पताल की ओर से निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है।
ताकि बोकारो थर्मल के रहिवासी निरोग रहे। कहा कि जांच के बाद मरीज समय रहते अपना इलाज करवा सके। उन्होंने रहिवासियों से नियमित मधुमेह, रक्त चाप, यूरिक एसिड आदि की जांच करवाने की सलाह दी।
उक्त शिविर में डीवीसी कर्मचारियों,सहित आम जनों ने अपना जांच करवाया। यहां बोकारो थर्मल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के झा, डॉ संगीता रानी, डॉ राघव, भैरव महतो, कृष्णा कुमार, मो कैफ, सहित अस्पताल के कई महिला पुरुष स्वास्थ्य कर्मी जांच शिविर को सफल बनाने में योगदान दिए।
187 total views, 1 views today