ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला के हद में तेनुघाट में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है।
जानकारी के अनुसार इस केंद्र का संचालन धुरीना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जहां जिले के छात्र-छात्राओं को तकनीकी और प्रायोगिक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है। यह प्रशिक्षण केंद्र युवाओं के लिए कई आकर्षक कोर्सेज की सुविधा प्रदान करता है, जिनमें ग्राफिक्स डिजाइनिंग, टैली (बेसिक से एडवांस स्तर तक), एमएस ऑफिस, ऑफिस एग्जीक्यूटिव, ऑफिस ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग, इंग्लिश स्पोकन, शॉर्ट हैंड और स्टेनोग्राफ़ी शामिल है।
बताया जाता है कि इस केंद्र में प्रशिक्षण की अवधि तीन से चार महीने की होगी और पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को भारत सरकार के मान्यता प्राप्त स्किल काउंसिल द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही, छात्रों को प्लेसमेंट में भी सहायता दी जाएगी, जिससे वे प्रशिक्षण के तुरंत बाद रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।
इस निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोकारो जिले के 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के वे छात्र भाग ले सकते हैं, जिन्होंने कम से कम 10वीं की शिक्षा पूरी की हो। केंद्र पर छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु विशेष कक्षाओं की भी व्यवस्था की गई है। मौके पर संस्था के पदाधिकारी स्मृति ऐशवर्या, भूपेंद्र कुमार, तेनुघाट महाविद्यालय के प्राचार्य सुदामा तिवारी, प्रोफ़ेसर धनंजय रविदास, प्रो. महावीर यादव, प्रो. संजीव महाराज, प्रो. प्रेमसागर प्रसाद, प्रो. दिनेश्वर स्वर्णकार, प्रमोद कुमार सहित कई छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
34 total views, 34 views today