प्रहरी संवाददाता/मुंबई। बाई जेरबाई वाडिया अस्पताल में बच्चों की हड्डीयों की जाचं कराने के लिए दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। दो दिवसीय निःशुक्ल शिविर में स्कोलियोसिस ,एक्स-रे औऱ एमआरआई (MRI) आदि की जाचं की गई। जिसका लाभ करीब 48 बच्चों ने लिया।
अनुभवी चिकित्स्कों के अनुसार बद से बत्त्तर होती लाइफस्टाइल (Life style) और बढ़ता तनाव अब सिर्फ बड़े-बूढ़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों को भी बीमार बना रहा है। खास कर रीढ़ की हड्डियों से जुड़ी परेशानियां। एक सर्वेक्षण के अनुसार बच्चों में कमर औऱ पीठ दर्द की समस्या बढती जा रही है।
इसे देखकर बाई जेरबाई वाडिया अस्पताल (Bai Jerbai Wadia Hospital) ने बच्चों की हड्डियों की जाचं कराने के लिए स्कोलियोसिस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था। दो दिनों के इस शिविर में निःशुक्ल एक्स-रे औऱ एमआरआई जाचं कराई गयी।
इस अवसर पर लोकप्रिय मराठी अभिनेत्री मानसी नाइक उपस्थित थीं, जिन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें किसी भी स्वास्थ्य समस्या को नजरअंदाज न करने की सलाह दी।
459 total views, 1 views today