किया गया पिछले वर्ष का अंतिम लकी ड्रॉ
ममता सिन्हा/तेनुघाट (गिरिडीह)। मोंगिया स्टील लिमिटेड (Mongia Steel Limited ) द्वारा 2022 वर्ष के अंतिम लकी ड्रॉ किया गया। साथ ही साथ नए वर्ष 2023 के लिए नए प्रमोशनल कैलेंडर का विमोचन मोंगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया और डायरेक्टर हरिंदर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
गौरतलब है कि मोंगिया स्टील लिमिटेड अपने ग्राहकों के लिए फ्री प्रमोशनल कैलेंडर में कूपन के जरिए लकी ड्रा का आयोजन करती है। जिसमें लकी ड्रॉ के माध्यम से विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय (फर्स्ट, सेकंड तथा थर्ड) पुरस्कार के अलावा अन्य सांत्वना पुरस्कार (कॉन्सिलिएशन प्राइसेज) भी देती है। इनमें विदेश भ्रमण (फॉरेन टूर), रेफ्रिजरेटर, एलईडी समेत कई आकर्षक उपहार शामिल हैl जिससे ग्राहक लाभान्वित होते रहते हैं।
इसी को लेकर जहां बीते 28 दिसंबर को 2022 का अंतिम लकी ड्रॉ किया गया। वहीं वर्ष 2023 के लिए प्रमोशनल कैलेंडर का विमोचन किया गया।
इस मौके पर मोंगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने लोगों से अपील की कि वे जल्द ही नए वर्ष के कैलेंडर में अपना रजिस्ट्रेशन कैलेंडर में दिए गए निर्देशानुसार करवा लें और लकी ड्रॉ में विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त करें।
इस मौके पर मोंगिया स्टील लिमिटेड के पदाधिकारी कर्मी सहित पत्रकार गण मौजूद थे। जिनकी मौजूदगी में निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ वर्ष 2022 के अंतिम लकी ड्रा का आयोजन किया गया।
156 total views, 2 views today