विधायक ने दिव्यांग बच्चे को गोद में लेकर कटवाया फीता
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर हाई स्कूल के 1986 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों की टीम द्वारा हाई स्कूल मैदान में नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया।
दो दिवसीय इस दिव्यांग शिविर का उद्घघाटन 13 अक्टूबर को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने एक दिव्यांग बच्चे को गोद मे लेकर फीता कटवाकर किया। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर हाइस्कूल बगोदर के पूर्व प्रधानाध्यापक कमलदेव सिंह, पूर्व शिक्षक पुरन महतो, कामदेव सिंह भी मौजूद थे। शिविर में महावीर सेवा संस्थान रांची की टीम ने पहले दिन लगभग 150 दिव्यांगों के अंगों के साइज लिए, जिन्हें दूसरे दिन 14 अक्टूबर को कृत्रिम अंग प्रदान किये जाएंगे। इसके साथ ही शिविर में फिजियोथैरेपी एन्ड एक्यूप्रेशर के डॉक्टर्स भी मौजूद थे, जिन्होंने शिविर में पहुंचे मरीजों का इलाज किया।
मौके पर शिविर के मुख्य अतिथि बगोदर विधायक विनोद सिंह ने पूर्ववर्ती छात्रों की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका प्रयास सराहनीय है। यह प्रेरणा देने वाला है। जीप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि 86 बैच की टीम ने पहले भी कई बार इस तरह के सेवा भाव वाले कार्य किये हैं। यह टीम बधाई के पात्र हैं।
शिविर में बगोदर प्रखंड के साथ साथ दूर दूर से दिव्यांगजन पहुंचे, जिनके लिये कृत्रिम अंगों की मापी ली गई। उन्हें 14 अक्टूबर को कृत्रिम अंग दिए जाएंगे। कार्यक्रम में 1986 बैच के सभी छात्र छात्राओं के अलावे इलाके के दर्जनों गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
102 total views, 1 views today