स्वास्थ्य शिविर मे निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं दवा का वितरण

बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए फास्ट फूड से रखें दूर-प्रभात रंजन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के बैजलपुर स्थित जेआईआईटी परिसर में 6 अगस्त को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

गरीब रक्षक आर्मी के बैनर तले प्रभा आरोग्य फाउंडेशन सह एम्स पटना के डॉक्टर रमन किशोर, डॉक्टर मनीष कुमार, डॉक्टर चंदन गुप्ता (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने आयोजित शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान अधिकतर बुखार, ब्लड प्रेशर, उल्टी-दस्त, आई फ्लू, मोतियाबिंद आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने पहुंचे थे।

इस अवसर पर शिविर में आये मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सक डॉ. रमन किशोर ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यदि समझदारी न दिखाई गयी तो रहिवासियों को अन्य कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

संगठन प्रमुख प्रभात रंजन ने कहा कि बरसात का मौसम चल रहा है, जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं। इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि रहिवासी इन दिनों आवश्यक रूप से ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया है। जांच कराने पहुंचे मरीजो ने कहा कि गरीब रक्षक आर्मी का यह प्रयास सराहनीय है। योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने मे क्लब प्रभारी अंजलि सिंह, मुकुल सिंह, छात्र नेता यशवंत कुमार, हर्ष सिंह राजपूत, ऋतिक भरद्वाज, गप्पू सिंह, राजवीर सिंह, प्रीति पटेल, प्रियंका सिंह आदि का अहम योगदान रहा। शिविर में आए मरीजों का बिना किसी शुल्क के दवा भी दिए गए।

 239 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *