अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के जेआईआईटी परिसर में 12 मई को निःशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच तथा उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार गरीब रक्षक आर्मी के बैनर तले डॉक्टर रमन किशोर के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण कार्यक्रम को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता बिनोद सिंह सम्राट, संगठन प्रमुख शिक्षक सह समाजसेवी प्रभात रंजन, समाजसेवी राजेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई के अभाव में होनेवाली बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
शिविर में बिहार की राजधानी पटना से आये चिकित्सक डॉ सलमान, डॉ श्वेता, डॉ सबरीन, डॉ सौम्या द्वारा सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच के बाद मरीजों को उचित सलाह एवं मुफ्त दवा दी गयी। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की सुविधा के लिए आधा दर्जन काउंटर लगाये गये थे।
जहां फाउंडेशन के वोलेंटियर द्वारा मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। डॉ रमन किशोर ने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर, पथरी कमर दर्द आदि के मरीज ज्यादा संख्या में आये। वहीं संगठन के संयोजक शिक्षक सह समाजसेवी प्रभात रंजन के बताया कि संगठन द्वारा सामाजिक कार्यो के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजनकर्ताओं में गरीब रक्षक आर्मी महिला मोर्चा से बबली सिंह, अमृता शाह, कविता रविदास, शालू शाह, प्रिया सिंह, रौशनी पटेल, नंदनी शाह, शिवानी शाह, अंजली यादव, रौशनी खातून, अमरावती देवी, अंजू कुमारी, नितेश आर्यन समेत दर्जनों गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।
29 total views, 29 views today