विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में होसिर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय कल्याण सेवा संघ की नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार होसिर पूर्वी पंचायत स्कूल मोड़ के समीप महात्मा गांधी राष्ट्रीय कल्याण सेवा संघ के द्वारा निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन 6 जून को किया गया। इस मौके पर होम्योपैथ चिकित्सक सुनील कुमार प्रभात ने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से शिविर में आए हुए रोगियों का इलाज करते हुए कहा कि इस शिविर में हृदय रोग, घुटने की खराबी, पेट में गांठ, किडनी की पथरी, मोतियाबिंद, फ्रोजन शोल्डर, प्रोस्टेट का इलाज सर्जरी के बिना होम्योपैथ के माध्यम से किया जाता है। सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय वासुदेव भंडारी के सुपुत्र गौतम भंडारी ने बताया कि जनमानस का नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना ही संघ का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि संघ के माध्यम से समय-समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। आने वाले दिनों में यहां नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर, मधुमेह एवं रक्तचाप शिविर सहित विभिन्न तरह के चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में गरीब युवतियों को नि:शुल्क कंप्यूटर की शिक्षा, सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग सहित अन्य क्षेत्रों में संघ के माध्यम से प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। मौके पर टेकलाल करमाली, मोहन ठाकुर, दिलीप डे, भोला साव, बाबू चंद रविदास सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
304 total views, 1 views today