विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में होसिर मध्य विद्यालय के समीप कोरोना महामारी से बचाव के लिए नि:शुल्क होम्योपैथी की चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचकर स्थानीय रहिवासियों ने दवा लिया।
जानकारी के अनुसार 27 जून को होसिर मध्य विद्यालय के समीप महात्मा गांधी राष्ट्रीय कल्याण सेवा संघ के तत्वाधान में महामारी से बचाव को लेकर करोना रोधी होम्योपैथ आर्सेनिक एल्बम 30 नंबर की दवा रहिवासियों को नि:शुल्क दिया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचकर स्थानीय रहिवासियों ने दवा लिया।
उक्त जानकारी देते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय कल्याण सेवा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम भंडारी ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना महामारी से रहिवासी उबर नहीं पाए हैं। उनके अंदर कहीं ना कहीं भय व्याप्त है। सरकार की ओर से कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं। साथ हीं अस्पतालों में भी नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय कल्याण सेवा संघ की ओर से एक छोटी सी पहल करते हुए कोरोना रोधि दवा के रूप में होम्योपैथ की नि:शुल्क दवा दिया जा रहा है, ताकि इस महामारी से बचाव हो सके।
होम्योपैथ चिकित्सक सुनील कुमार प्रभात ने बताया कि जारी गाइडलाइंस का पालन करें एवं संक्रमण से बचे रहें। फेफड़ों की तकलीफ में होम्योपैथी दवा भी कारगर रहती है। घर पर इनका सेवन कर तकलीफ को कम कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आर्सेनिक एल्बम 30 नंबर की दवा कोरोना रोकने में काफी कारगर है। इसके सेवन करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस दवा का किसी तरह कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। बिना भय के कोई भी इस दवा का सेवन कर सकता है।
240 total views, 1 views today