प्रहरी संवाददाता/बड़बिल (क्योंझर)। क्योंझर जिला के हद में बड़बील के जोड़ा खनिज अंचल में स्थित रूंगटा माइंस लिमिटेड द्वारा काराकोल्हा ग्राम पंचायत में स्थित सन्यंत्र की ओर से एक अप्रैल को निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित होकर स्वस्थ जांच कराया।
काराकोल्हा सरकारी प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में काराकोल्हा और आसपास के गांवों के दो सौ से अधिक ग्रामवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच में मुख्य रूप से रक्त जांच, औषधि वितरण सहित विभिन्न चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गईं।
शिविर में तीन विशेषज्ञ चिकित्सक क्रमशः डॉक्टर रोहन हेमब्रम, डॉ अजय बराल, डॉ शालिनी शर्मा और विभिन्न विभागों के पारा मेडिकल कर्मचारी द्वारा मरीजों का इलाज किया गया।
शिविर का उद्घघाटन बड़बिल नप पार्षद बॉबी रानी महंतो ने रूंगटा माइन्स लिमिटेड के काराकोल्हा सन्यंत्र निदेशक प्रणय कुमार देव, महाप्रबंधक चरण कुमार जेना, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आनंद चरण साहू, बिस्वा रंजन पाढ़ी, मानव संसाधन विभाग अधिकारी सरोज महापात्र एवं जन प्रतिनिधि लक्ष्मण महंतो की उपस्थिति में किया गया।
79 total views, 2 views today