प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट द्वारा भगवान महावीर मेडिका रांची और नवजीवन नर्सिंग होम गिरिडीह के सहयोग से 11 जनवरी को नवजीवन नर्सिंग होम में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया।
कैंप में भगवान महावीर मेडिका रांची के जेनरल फिजिशियन डॉ सुजीत कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विपिन सिन्हा तथा न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विपिन चंद्र प्रकाश ने रहिवासियों का जांच कर उचित सलाह दिया।
जानकारी के अनुसार कैंप में 200 से अधिक रहिवासियों का इलाज किया गया। यहां नि:शुल्क इसीजी की सुविधा भी उपलब्ध था। इस कैंप में मेडिका के प्रबंधक हर्ष दारूका और वैभव प्रसाद भी उपस्थित थे।
कैंप को सफल बनाने में एलिजाबेथ, टिर्की तथा उज्जवल कुमार का सराहनीय योगदान रहा। कैंप में क्लब निदेशक लायन संजय कुमार सिंह तथा लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, क्लब सचिव लायन दशरथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष लायन राहुल कुमार, आदि।
उपाध्यक्ष लायन अरुण कुमार साहू, लायन अमरनाथ मंडल, लायंस राहुल बर्मन, लायन डॉ अरविंद कुमार, लायन डॉ सुमन कुमार, लायन मशरूफ सिद्धकी, लायन सुदीप गुप्ता, लायन ब्रजेश सेनापति सहित क्लब के कई सदस्यगण उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today