एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के दुग्दा गोलाई के समीप डॉ रविंद्र उषा सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन कार्यालय में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ रविंद्र उषा सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन सह भाजपा नेत्री डॉ उषा सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डॉ सिंह द्वारा आसपास के सैकड़ो महिला, पुरुष एवं बच्चे का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।
इस अवसर पर डॉ उषा सिंह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता रहती है कि क्षेत्र के रहिवासी स्वस्थ रहें। निरोग रहे।
उन्होंने सबसे अधिक आई फ्लू से संबंधित मरीजों को दवा देकर इससे बचने के लिए सलाह एवं जानकारी दी। मौके पर राजू महतो, विनोद महतो, रंजन सिंह, विनोद सिंह, ममता कुमारी, निर्मला देवी, रंजीत गुप्ता, जवाहर साहू आदि उपस्थित थे।
186 total views, 1 views today