गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर के उमेश सिनेमा रोड स्थित राधे कृष्णा मेंटल एंड न्यूरो क्लिनिक में एक दिसंबर को नि:शुल्क स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 86 विभिन्न रोग से ग्रसित जरूरतमंदो ने अपना स्वस्थ जांच कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर के मोहल्ला अनवरपुर और गांधी आश्रम के सामाजिक कार्यकर्ता कर्मयोगी कुंदन कुमार, रक्तवीर प्रवीण कुमार, जगरनाथ कुमार के सहयोग से राधे कृष्णा मेंटल एंड न्यूरो क्लिनिक में नि:शुल्क स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 86 विभिन्न रोगों से ग्रसित स्त्री पुरुष अपने इलाज के लिये पहुंचे। शिविर में आये सभी मरीजो की जांच न्यूरो साइकेट्रीस्ट डॉक्टर आशीष रंजन शर्मा द्वारा की गई। यहां मरीजों का बीपी या अन्य जांच की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई गई।
इस संबंध में डॉ आशीष रंजन शर्मा ने बताया कि नशा की चपेट में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाना उनका लक्ष्य है। इस दिशा में वे कार्य कर रहे हैं।
इस शिविर के आयोजन के लिये डॉ रंजन ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया और कहा कि युवाओं को नशा से दूर रखने के लिये सामाजिक जागरूकता जरूरी है। इसके लिये युवाओं को आगे आना होगा।
172 total views, 1 views today