एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रांची एवं जैन समाज के सहयोग से आगामी 28 अगस्त को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर झारखंड की राजधानी रांची के अपर बाजार जैन मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है।
उक्त जानकारी भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयोजक एवं जैन समाज के मीडिया प्रभारी हरीश दोसी उर्फ राजू भाई ने 26 अगस्त को दी।
उन्होंने बताया कि आगामी 28 अगस्त को अपर बाजार रांची के जैन मंदिर परिसर में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक नि:शुल्क नेत्रदान शिविर, नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य अंधापन नियंत्रण समिति के तत्वाधान में भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर तथा जैन समाज के सहयोग से नेत्रदान पखवाड़ा के तहत उक्त आयोजन किया गया है।
राजू भाई ने बताया कि उक्त शिविर के मुख्य अतिथि रांची के सांसद संजय सेठ तथा विशिष्ट अतिथि राज्य अंधापन नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मार्शल आईंद होंगे। जबकि शिविर को सफल बनाने की जिम्मेवारी मेडिका हॉस्पिटल के प्रोजेक्ट मैनेजर एस. एन. प्रसाद को सौंपी गयी है।
147 total views, 1 views today