गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में लालगंज प्रखंड के शीतल भकुरहर ग्राम पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 18 दिसंबर को पंचायत की मुखिया अल्का देवी ने अपने पंचायत के निवासियों के लिए नि:शुल्क स्वथ्य शिविर का आयोजन किया।
स्वथ्य शिविर में हाजीपुर आस्था हॉस्पिटल, इमरजेंसी एण्ड ट्रामा केयर अस्पताल के वरीय डॉक्टर अतुल वर्मा, डॉक्टर जयश्री शेखर सहित उनकी पूरी टीम जन सेवा के लिये उपस्थित हुई।
इस जांच शिविर का उद्घघाटन मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने किया। शिविर में 400 से अधिक स्त्री पुरुषो की जांच की गई। शिविर में बीपी, ब्लड सुगर, ब्लड ग्रुप के साथ अन्य जाँच कर तुरन्त रिपोर्ट मुहैया कराई गयी। आँख सम्बन्धी बीमारियों की मशीन द्वारा हाजीपुर के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ अतुल वर्मा द्वारा जांच की गई।
उपरोक्त आस्था अस्पताल के निदेशक अतुल श्रीवास्तव ने शिविर में आये मरीजो के लिये मुफ्त दवा की व्यवस्था किया। निर्देशक ने बताया कि अस्पताल खोलकर मरीजो से पैसा लूटना मेरा मकसद नही है। मेरे अस्पताल में गरीब मरीजो का भी इलाज कम से कम शुल्क में किया जाता है। इस शिविर के सफल आयोजन के लिये पंचायत की जनता ने मुखिया प्रतिनिध नीरज सिंह और मुखिया अलका देवी की काफी सराहना की।
पंचायत की मुखिया अलका देवी और उनके पति नीरज सिंह ने आस्था अस्पताल के सभी डॉक्टर और उनके स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस निःशुल्क स्वाथ्य जाँच शिविर के आयोजन में वैशाली जिले ग्रामीण चिकित्सक समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार का भी सराहनीय योगदान रहा।
242 total views, 1 views today