प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्लस टू हाई स्कूल में 27 नवंबर को वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र एवं श्रीनिवास हॉस्पिटल हजारीबाग द्वारा निःशुल्क रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उक्त रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शिविर में बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रवि चिराग एमबीबीएस (MBBS) (एमजीएमएमजी जमशेदपुर, एमडी पेडीयेट्रिक जीएमसी नागपुर) उपस्थित रहेंगे। इस शिविर में चार तरह का चेकअप जांच किया जाएगा।
जिसमें वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जांच, गर्भवती महिला का स्वास्थ्य परीक्षण, डेंटल चेकअप तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर। इस शिविर में विष्णुगढ़ से कोई भी जांच में युवक बच्चे बूढ़े महिलाएं सभी भाग ले सकते है। साथ हीं रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने में मदद कर सकते हैं।
जो भी व्यक्ति रक्तदान करेंगे उन्हें रक्तदान (Blood donation) के बदले में एक प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। भविष्य में उस प्रमाण-पत्र के बदले में कभी भी उस व्यक्ति को मुफ्त में रक्त मिल सकता है।
जिससे किसी का जीवन बचाने में सहायक हो सकता है। विष्णुगढ़ के वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र द्वारा लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग ब्लड डोनेट करें और किसी का जीवन बचाने का काम करें।
225 total views, 1 views today