बोकारो के चिकित्सकों ने की जांच।
100 से भी अधिक महिला-पुरुषो का हुआ जांच।
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)। फुसरो शाखा के सौजन्य से गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। बोकारो के कोऑपरेटिव एसबीआई के समीप स्थित संजीव नेत्रालय के चिकित्सक दीपका सिंह व चिकित्सक अतिश कुमार प्रघान तथा ओपीटीएम खोखन सरदार ने एक सौ से अधिक लोगों की नेत्र जांच कर निशुल्क दवाइयां दी। चश्मा और लेंस आदि की भी सुविधा प्रदान की गई।
जिन लोगों मे नेत्र के गंभीर रोग का पता जांच के दौरान चला उन्हें बेहतर उपचार हेतु आवश्यक सलाह दी गई। बैंक प्रबंधन की ओर से जांच कराने वाले और उनके सहयोगी के लिए चाय नाश्ता की भी व्यवस्था की गई। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक जयंत सिंह ने बताया कि उनके मन में यह भाव उत्पन्न हुआ कि बैंक ग्राहकों को लेन देन सहित कई तरह की आर्थिक सेवा प्रदान कर रहा है।
ग्राहक सेवा के बदले सूद या सेवा शुल्क बैंक को देता है। ऐसे में बैंक का भी दायित्व बनता है कि वह क्षेत्र के गरीब, पिछड़े और जरूरतमंदों को कुछ निःशुल्क सेवा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इसी सोच के तहत उन्होंने पीएनबी फुसरो शाखा में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कराया है।
श्री सिंह ने कहा कि पीएनबी फुसरो शाखा द्वारा शीघ्र ही बीपी और शुगर जांच कराने का भी शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर राजेश सिंह, ललन सिंह, एन के सिंह, अभय कुमार, रवि कुमार ,सोनी देवी, शांति देवी, सईदा खातून, आइसा खातून सहित कई लोगों ने कहा कि पीएनबी की फुसरो शाखा का यह प्रयास काफी सराहनीय है।
उन्होंने प्रबंधक द्वारा की गई व्यवस्था की भी सराहना की। मौके पर बैंक कर्मी शैकी सिह, कंचन कुमार, अखिलेश कुमार, ज्योति, रीना, लक्ष्मी, काजल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
201 total views, 1 views today