मेडिका रांची द्वारा बोकारो थर्मल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

शिविर में उपस्थित 80 मरीजों में 21 में मोतियाबिंद के लक्षण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में स्वांग के वन बी नेशनल आंख अस्पताल के सौजन्य से बोकारो थर्मल सेंट्रल मार्केट (Bokaro Thermal Central Market) में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 80 नेत्र समस्या से ग्रसित रहिवासियों की जांच की गयी जिसमें 21 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाया गया।

भगवान महावीर आई केयर (मेडिका) रांची के द्वारा नेशनल चश्मा दुकान बोकारो थर्मल के प्रांगण में 18 नवंबर को आयोजित नेत्र जांच शिविर का विधिवत जिला परिषद सदस्या शहजादी बानो, मेडिका रांची के डॉ.अमित रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारम्भ किया। शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ.अमित रंजन के द्वारा 80 महिला पुरुष मरीजों के नेत्र की जांच की गयी।

जिसमें 21 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये। शिविर में सीसीएल तथा डीवीसी कर्मी सहित आसपास के दर्जनों गांव के नेत्र रोग ग्रस्त रहिवासी उपस्थित थे।

इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अमित रंजन ने बताया कि यह क्षेत्र कोलफील्ड होने के कारण प्रदूषित है। जिसके कारण यहां के रहिवासियों में आंखो की समस्या एवं मोतियाबिंद के लक्षण पाया जाता है।उन्होंने बताया कि यहां मिले मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन रांची के भगवान महावीर केयर अस्पताल में किया जाएगा।

जहां मरीजों को आने जाने, ठहरने, खाना खाने, दवा, चश्मा एवं लैंस प्रत्यारोपण का सारा व्यवस्था संस्था के तरफ से निःशुल्क वहन किया जाएगा।

इस अवसर पर जिप सदस्या शहजादी बानो ने कहा कि बोकारो थर्मल औद्योगिक क्षेत्र है। इसलिये यहां नेत्र पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने रहिवासियों से नियमित नेत्र जांच करवाने सहित आंखो की सुरक्षा हेतु खास कर बाइक चलाते समय चश्मा अवश्य पहनने की सलाह दी, ताकि धूल कण के साथ साथ कीड़ों से भी आंखो की रक्षा संभव हो सके।

उन्होंने आमजनों से अपनी आंखों का उचित देखभाल करने सहित समय समय पर नेत्र रोग विशेषज्ञ से सलाह लेने की अपील की। उन्होंने आयोजनकर्ता की सराहना करते हुए कहा कि बोकारो थर्मल में नेत्र चिकित्सक की कमी है जिस कारण रहिवासी परेशान थे। मेडिका द्वारा निःशुल्क आंख जांच से गरीबों सहित मोतियाबिंद के मरीजों को काफी सुविधा होगी।

इस अवसर पर आजसू पार्टी के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, अब्दुल हमीद, केपी सिंह, ललन प्रसाद, आशिफ एकबाल, अनिल सिंह, तौहीद अहमद, मो.शहरोज, रांची भगवान महावीर केयर अस्पताल कर्मी जूही, रश्मि, अरशद रजा, दुबराज आदि उपस्थित थे।

 242 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *