एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती बोकारो महानगर और संजीव नेत्रालय बारी को-ऑपरेटिव के संयुक्त तत्वावधान में 4 सितंबर को निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन रानी पोखर पंचायत भवन में किया गया। इस अवसर पर दर्जनों रहिवासियों का नेत्र जांच दक्ष नेत्र चिकित्सको द्वारा किया गया।
शिविर का उद्घघाटन सेवा भारती के स्वास्थ्य आयाम प्रमुख शिवशंकर प्रसाद, संजीव नेत्रालय के प्रशासक अमित कुमार व समाज सेवी अनीता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उद्धघाटन में शिक्षा आयाम प्रमुख जय नंदन तिवारी, स्वावलम्बन प्रमुख मीना देवी, वैभवश्री प्रमुख शैल देवी, निरीक्षिका शुभावती देवी, निरीक्षक शनि कुमार, अरुण कुमार सिंहा, ऑप्टीकल टेक्नीशियन सोमेश्वर मुर्मु, ऑप्टोमेट्रीस्ट पूर्णिमा महतो, जीएनएम रुमा रानी आदि स्टॉफ की मुख्य भूमिका सराहनीय रही।
उपरोक्त शिविर में 75 लोगों से अधिक का परीक्षण किया गया। जिन्हें आँख जाँच में मोतियाविन्द, कम दूरी दृष्टि एवं दूर दृष्टि में त्रुटि, रेटिना में दोष पाया गया. उन्हें आवश्यकतानुसार दवा एवं परामर्श दिया गया। संजीव नेत्रालय के प्रशासक अमित कुमार ने कहा कि आँख बहुत नाजुक चीज है। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शुरू में इसकी जाँच कर प्रथमोपचार करा लेने पर कम खर्च में आँख सुरक्षित रहेगा। स्वास्थ्य आयाम प्रमुख शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि इस तरह के कैम्प अन्य स्थानों पर लगाए जायेंगे। जहाँ आर्थिक व सामाजिक स्तर से पिछड़े गरीब व जरूरतमंद लोग रहते हैं।
समाज सेवी अनीता देवी ने सेवा भारती द्वारा चलाये जा रहे समाज कल्याण की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं अपना सहयोग निरंतर देने का आश्वासन दिया। मीना देवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उक्त जानकारी सेवा भारती बोकारो महानगर सचिव राम वचन सिंह ने दी।
297 total views, 1 views today