प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा फुसरो नप क्षेत्र के कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में पूज्य तपस्वी जग जयंत सेवा ट्रस्ट बेरमो के तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं ने अपना नेत्र जांच कराया। शिविर का आयोजन दोशी परिवार के हरिष दोसहज उर्फ राजू भाई द्वारा किया गया।
कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में 20 फरवरी को विद्यालय के कक्षा अष्टम एवं नवम की बहनों का नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के चिकित्सक, टेक्नीशियन द्वारा नेत्र संबंधी सभी प्रकार का जांच किया गया। जिन बहनों को चश्मा का पावर पाया गया, उन बहनों को पूज्य तपस्वी जग जयंत सेवा ट्रस्ट बेरमो द्वारा नि:शुल्क चश्मा का वितरण भी किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस शिविर का आयोजन दोशी परिवार के हरिश दोषी उर्फ राजू भाई द्वारा किया गया था। शिविर का उद्घाटन सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।
मौक़े पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ढोरी के क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद उपस्थित थे।
सर्वप्रथम वंदना एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात नेत्र शिविर का शुभारंभ किया गया। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव धीरज कुमार पांडेय तथा अमित कुमार सिंह द्वारा अतिथियों एवं चिकित्सक टीम का परिचय कराया गया। सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।
मौक़े पर संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या इंद्रावती मिश्रा, अनपति देवी विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, तुपकाडीह विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक, अनिल चंद्र झा, कुमार गौरव, बंधन कुमारी, ऋषिकेश तिवारी, शिवपूजन सोनी एवं अन्य उपस्थित थे।
175 total views, 1 views today