एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची स्थित लोअर बर्दवान कंपाउंड के धोबी घाट सामुदायिक भवन में 2 मार्च को स्वर्गीय विनोद कुमार गुप्ता की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन (Cataract surgery) का शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 110 नेत्र रोगियों की जांच की गयी, जिसमें 18 रोगियों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए।
जानकारी के अनुसार भगवान महावीर हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर (मेडिका) के तत्वधान में जैन समाज द्वारा लोअर बर्दवान कंपाउंड के धोबी घाट सामुदायिक भवन में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष पूरनमल जैन, जैन समाज के मीडिया प्रभारी हरीश दोषी उर्फ राजू भाई, संजय पाटनी, सविता गुप्ता एवं हिमांशु गुप्ता ने संयुक्त रूप से कैंप का उद्घाटन किया।
शिविर को सफल बनाने (Make the camp a success) में अनुपम कुमार, शशिकांत राय, दीपक रामा, ऋषभ गुप्ता, सुबोध कुमार, सचिन मिर्धा, पुष्कर यादव, छोटू लाहिरी, अनूप शर्मा, राजन कुमार एवं आजाद ने सराहनीय योगदान दिया। आयोजित शिविर में कुल 110 रोगियों का नेत्र जांच किया गया, जिसमें 18 मोतियाबिंद का मरीज पाया गया।
मौके पर मरीजों को बताया गया कि ऑपरेशन (Opration) के लिए भगवान महावीर मेडिका में आगामी 5 मार्च को समय 10 बजे प्रातः भर्ती किया जायेगा तथा ऑपरेशन आगामी 6 मार्च को होगा।
साथ हीं बताया गया कि आगामी 7 मार्च को एक महीने की दवा के साथ डिस्चार्ज किया जायेगा। कैंप के संजोजक हरीश दोषी उर्फ राजू भाई ने सबों के उत्कृष्ट सेवा एवं सराहनीय कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।
326 total views, 2 views today