प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। लगभग 350 से भी ज्यादा बच्चों का आख चेकअप 23 दिसंबर को गिरिडीह शहर के प्रतिष्ठित नेत्र सर्जन डॉ प्रभात कुमार की देखरेख में किया गया। शिविर बीएसएम स्कूल मे किया गया। जांच उपरांत डॉक्टर द्वारा बच्चों को आंखों की देखभाल एवं जिनकी आंखों में कोई समस्या थी, उनको उचित सलाह दी गयी।
इसके साथ साथ लगभग 100 से भी ज्यादा सीनियर क्लास के बच्चों के ब्लड ग्रुप का भी जांच केयर लैबोरेट्री के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष अशोक बगड़िया, सचिव संजय डंगायच, कोषाध्यक्ष अमित जलान के अलावा लायन निर्मल सलामपुरिया विकास खेतान, संजय भूदोलिया, डॉ रवि महर्षि, साहिल कुमार, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रभाकर घोष एवं नेत्र सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
155 total views, 1 views today