एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। राष्ट्रीय कनौज़िया सोनार महापरिवार के द्वारा 13 फ़रवरी को रांची जिला के हद में पिठोरिया स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाज़ार टाड पिठोरिया चौंक में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया जाएगा।
जाँच में मोतियाबिंद निकलने पर कनौज़िया सोनार परिवार द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं निःशुल्क लेंस भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम (Program) में बतौर मुख्य अतिथि पिठोरिया थाना प्रभारी रविशंकर कुमार, संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक उमेश प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव क्रमशः मुकेश वर्मा एवं संजय बर्मन एवं ज्योतिष स्वामी दिव्यानंद होंगे। नेत्र जाँच शिविर कार्यक्रम शुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक लगाया जाएगा।
वहीं संस्था के राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा (National Secretary Mukesh Verma) ने कांके प्रखंड के तमाम ज़रूरतमंद लोगों से नेत्र जाँच शिविर में आने का आवाहन किया है। उपरोक्त जानकारी 12 फरवरी को समाज के रांची ज़िला अध्यक्ष उदय बर्मन ने दी।
418 total views, 2 views today