प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर(बिहार)। ग्राम वार्ड निर्माण समिति, सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट (Suryi devi memorial trust) एवं अभिनव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 21 मार्च को मुजफ्फरपुर जिला के हद में सकरा के समाजसेवी छोटु कुमार द्वारा ग्राम मड़वन प्रखंड सकरा में लक्ष्मण आई हॉस्पिटल एवं ऋषि चैरिटेबल हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग तीन सौ से ज्यादा मरीजों की नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच किया गया। यहां जरुरतमंद मरिजों के बीच निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिश्रीलाल राय, विशिष्ट अतिथि ग्राम वार्ड निर्माण समिति के अध्यक्ष आनंद पटेल, विजय यादव एवं दर्जनों मौजूद रहिवासियों ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए यह एक कारगर कदम है। इस प्रकार का शिविर बराबर लगाया जाना चाहिये। इस मौके पर सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव अनिल कुमार अनल ने कहा कि इस तरह के शिविर ट्रस्ट के माध्यम से हमेशा से लगाये जाते रहे हैं। अब ट्रस्ट के द्वारा जल्द ही यहां निःशुल्क दंत जांच सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना है।
345 total views, 1 views today