राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) सीएसआर की ओर से 20 जनवरी को ऑफिसर्स क्लब बोकारो थर्मल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर व मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डीवीसी बोकारो थर्मल के महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, उप महाप्रबंधक सीएसआर बीजी होलकर, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य शहजादी बानो, मुखिया संघ अध्यक्ष चंद्रदेव घासी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
आयोजित शिविर में बोकारो थर्मल सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लगभग 101 महिला-पुरुष मरीजों का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया। जिसमें लगभग 46 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। जिनका निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन आगामी 24 जनवरी को नेताजी नेत्र अस्पताल रामचंद्रपुर पुरुलिया में किया जायेगा। जहां रहने, खाने सहित मरीजों पर होने वाला सभी खर्च निःशुल्क होगें।
जानकारी के अनुसार शिविर में आये मरीजों का नेत्र जांच डॉ हिमाद्रि रंजन, गौतम डे, सुमन मांझी, अभिषेक सिंह आदि स्वास्थ्य कर्मी कर रहे थे। इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद के कहा कि डीवीसी सीएसआर सदैव इस तरह के सामाजिक कार्य करती रही है।
उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद के कारण कई लोग अंधापन का शिकार हो जा रहें हैं। डीवीसी सीएसआर के द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य कर कई गरीबों को अंधापन का शिकार होने से बचा रहीं हैं। जो सराहनीय कार्य हैं। कहा कि क्षेत्र के अमन पसंद रहिवासियों के सहयोग से ही डीवीसी के द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य की जाती रही है।
उन्होंने आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य करने की बात कही। वहीं उप महाप्रबंधक होलकर ने उपस्थित जनों को साधुवाद देते हुए कहा कि डीवीसी सीएसआर अपने दस किलोमीटर एरिया अंतर्गत इस तरह के सामाजिक कार्य व विकास कार्य करती रही है। जिसमें ग्रामीणों के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों का लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डीवीसी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके झा, बेरमो उप प्रमुख विनोद साहू, समाजसेवी योगेंद्र गिरी, महाप्रबंधक सुविर भद्रो, बेरमो प्रमुख गिरजा देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष चंद्रदेव घासी, बोडिया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, अस्पताल प्रबंधक डॉ सुमन झा, डॉ संजय कुमार, डॉ संगीता रानी, गोविंदपुर डी पंचायत की मुखिया चांदना मिश्रा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
98 total views, 1 views today