एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मानव सेवा को सर्वोच्च स्थान मानने वाले स्वर्गीय अमृत लाल दोशी परिवार सेवा ट्रस्ट द्वारा जगह जगह निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर आगामी 20 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा।
उक्त जानकारी स्वर्गीय अमृत लाल दोशी परिवार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक हरीश दोशी उर्फ राजू भाई ने 18 फरवरी को दूरभाष पर दी। संस्थापक राजू भाई ने बताया कि मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग आंख है। आंख के बिना मानव जीवन में केवल अंधेरा है। इसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है।
उन्होंने बताया कि बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में प्रदूषण के कारण यहां सबसे अधिक नेत्र रोग की समस्या है। इसी को ध्यान मर रखते हुए उन्होंने बेरमो कोयलांचल में जगह जगह नेत्र जांच शिविर आयोजित करने की योजना तैयार की है।
राजू भाई ने बताया कि पूज्य तपस्वी जग जयंत सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, नेत्र चिकित्सा शिविर एवं जांचोपरान्त निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त शिविर आगामी 20 फरवरी को फुसरो स्थित कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन, 21 एवं 22 फरवरी को डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह तथा 23 फरवरी को राजकीयकृत मध्य विद्यालय ढोरी में आयोजित किया गया है।
जहां शिविर में शामिल सभी मरीजों को भगवान महावीर आई अस्पताल रांची के चिकित्सा दल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच, ऑपरेशन एवं चश्मा का वितरण किया जायेगा।
150 total views, 1 views today