नेत्र शरीर का महत्वपूर्ण अंग, इसकी नियमित जांच जरूरी-डॉ सुमित धीमन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो मेन रोड स्थित अंबिका ऑटोमोबाइल के समीप 31 दिसंबर को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार जेके टायर के तत्वावधान मे दिल्ली के सेवामोब वेंचर ज्योति किरण द्वारा उक्त निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन अंबिका ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर चंद्रेश कानाबर और ऋषि कानाबार ने किया। शिविर में लगभग 175 रोगियों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई। साथ हीं जांचोपरांत निःशुल्क चश्मा और दवा वितरण किया गया।
इस अवसर पर शिविर में मरीजों का नेत्र जांच कर रहे डॉ सुमित धीमन ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि बेरमो में नेत्र जांच में अधिकतर मरीजों को मोतियाबिंद तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है।
यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है। इसलिए उक्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त शिविर के सफल आयोजन मे स्थानीय रहिवासी बबीता खन्ना, केशव भारद्वाज और निखिल गुप्ता का अहम योगदान रहा।
187 total views, 1 views today