शिविर में 67 की हुई रोगियों की जांच, 36 में पाए गये मोतियाबिंद के लक्षण
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चलकरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में 28 दिसंबर को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। हाजी एआर मेमोरियल अस्पताल, कथारा के सौजन्य से नेत्र-जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन चलकरी उत्तरी पंचायत के मुखिया अखलेश्वर ठाकुर ने फीता काटकर किया। यहां नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एम आलम ने शिविर में कुल 67 नेत्र रोगियों की जांच की, जिसमे 36 रोगियों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गये।चिन्हित सभी रोगियों को ऑपरेशन के लिए हाजी एआर मेमोरियल अस्पताल कथारा ले जाया गया। इनके आँखों का ऑपरेशन कराकर दो दिनों बाद इन्हें इनके घर तक छोड़ दिया जाएगा।
मौके पर शिविर में चिकित्सक डॉ एम. आलम, मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर, पंचायत सेवक राहुल कुमार सहित उनकी टीम के सदस्य एवं पंचायत के कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
175 total views, 1 views today