विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। हाजी ए आर मेमोरियल अस्पताल कथारा (Haji AR Memorial Hospital Kathara) के सौजन्य से 18 फरवरी को गोमियां प्रखंड के हद में स्वागं वन बी पंचायत सचिवालय में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने की।
पंचायत सचिवालय में लगा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण कथारा हाजी ए आर मेमोरियल अस्पताल में किया जाएगा। आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विधायक डॉ लंबोदर महतो के पहल पर इस शिविर का आयोजन स्वागं में किया गया। विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि नेत्र जांच शिविर गरीब, विधवा एवं बेसहारों के लिए लगाया गया है। शिविर में आसपास के क्षेत्र के करीब 60 महिला पुरुषों ने जांच करवा हैं। संभवत डॉक्टर के निर्देशानुसार मरीजों की जैसी स्थिति होगी, उसके बाद उनका नेत्र ऑपरेशन 19 फरवरी को कथारा में किया जाएगा।
413 total views, 1 views today