एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के तत्व किड्डी मूवमेंट प्ले स्कूल सरकारी स्कूल (Government School) के बगल में तिरिल बस्ती कोकर में 22 फरवरी को स्वर्गीय विनोद कुमार गुप्ता की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 120 नेत्र रोगियों की जांच की गयी, जिसमें 17 रोगियों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए।
भगवान महावीर हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर के तत्वधान में जैन समाज के द्वारा आयोजित शिविर में हिमांशु गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, शशिकांत राय, अनुपम कुमार, दीपक राम, प्रमोद अग्रवाल, मुकेश भारतीय, सूरज कुमार पासवान, प्रहलाद महतो, शनिचरवा उरावं, वशिष्ठ लाल पासवान उर्फ मुन्ना, राजन कुमार, सुनील कुमार, रोहित कुमार, आदि।
अब्दुल्लाह खान, अनुपम कुमार चौरसिया आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर जैन समाज के मीडिया प्रभारी हरीश दोसी उर्फ राजू भाई ने स्वर्गीय विनोद कुमार गुप्ता के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन काल में उनके द्वारा किए गए मानव सेवा में किए गए सराहनीय कार्यों को स्मरण किया गया।
शिविर का उद्घघाटन सविता गुप्ता के द्वारा किया गया। महिला समिति में विनीता गुप्ता, रितिका गुप्ता, मंजू मुंडा, सुनीता देवी, वर्षा मौर्या, अल्फा दोषी, गीता मानसा ने स्वर्गीय विनोद गुप्ता के फोटो पर पुष्प समर्पित किया।
आयोजित शिविर (Organized Camp) में 120 रोगियों का जांच किया गया, जिसमें 17 मोतियाबिंद का मरीज पाया गया। जिनका शल्य चिकित्सा भगवान महावीर मेडिका में आगामी 26 फरवरी को समय 10 बजे प्रातः किया जाएगा। उक्त जानकारी मेडिका के प्रोजेक्ट मैनेजर डॉक्टर शिवानंद प्रसाद ने दी।
582 total views, 1 views today