कैंप में 40 लोगों को दिया गया मिर्गी निरोधक दवा का डोज
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सर्वेश्वरी समूह बोकारो शाखा (Bokaro Branch) के द्वारा जिला के हद में सीसीएल (CCL) के कथारा ऑफिसर्स क्लब परिसर में नि:शुल्क मिर्गी रोग उपचार कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में बीते 7 मई को निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा जांच शिविर में 8 मई को प्रातः 3 बजे कथारा क्षेत्र के अलावे आसपास से शिविर में आए 40 लोगों को मिर्गी निरोधक दवा का डोज दिया गया।
जानकारी के अनुसार ऑफिसर्स क्लब कथारा (Officers club kathara) में 7 मई की संध्या सर्वेश्वरी समूह बोकारो शाखा की ओर से आयोजक जनता मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद के सौजन्य से आयोजित किया गया था।
जिसमें दवा का डोज लेनेवाले मरीजों में नियाकत हुसैन, मनतमा प्रवीण, मुस्कान कुमारी, विकास कुमार, झिमी देवी, चंदन कुमार साव, रेखा कुमारी, नेहा कुमारी, प्रिंस कुमार, रंजीत कुमार भुईयां, वसंती देवी, अंजली कुमारी, ब्रजेश कुमार माहतो, असीर माहतो, कृष्णा कुमार तुरी, संजु कुमारी, आराध्या डे, आयुस डे, अमीन अंसारी, आदि।
शंकर राम, पूजा कुमारी, कलाम, सुरेश प्रजापति, अनिश कुमार सिंह, इन्दू माहतो, खुरती मंडल, बाल मुकुंद, विकास राज, अनिता कुमारी, चंदन बहादुर, दिव्या शिखा, अरुण कुमार सिंह, रवींद्र यादव, सुनिता टुडू, विशाल दास, राजू यादव आदि शामिल थे।
430 total views, 1 views today