केंद्रीय मार्केट शिविर में 80 महिला, पुरुषों का निःशुल्क मधुमेह व् उच्च रक्तचाप जांच

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा के सौजन्य से 31 दिसंबर को डीवीसी केंद्रीय मार्केट में निःशुल्क मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में लगभग 80 महिला एवं पुरुषों का निःशुल्क मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप संबंधित जांच किया गया। साथ ही तकनीशियन सुचिता हाजरा द्वारा दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा के अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा सामाजिक कार्य करती रहती हैं।

जिसके तहत आज ब्लड शुगर और उच्च रक्तचाप संबंधित जांच शिविर का आयोजन केन्द्रीय मार्केट में किया गया हैं। उन्होंने कहा कि अभी के समय में आमजन व्यायाम करना, खेल कूद, सुबह में टहलना कम कर दिए हैं जो शरीर के लिए ठीक नहीं है। आधुनिक युग में जनमानस वयस्तता के कारण मेहनत भी बहुत कम ही कर पाते हैं। जिससे उनमे मानसिक तनाव काफी हद तक बढ़ गया हैं।

जिसके चलते उनमे बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न हो रहीं हैं। इसलिए वरिष्ठ नागरिकों के साथ साथ 40 वर्ष से ऊपर के उम्र के रहिवासियों को भी समय समय पर चिकित्सीय सलाह और नियमित जांच करवाना चाहिए, ताकि बिमारी का पता चलने पर समय से बीमारी का उपचार अच्छे से हो सके।

मौके पर क्लब के सचिव सुनील यादव, जोगेंद्र गिरी उर्फ बाबू लाल गिरी, भुनेश्वर प्रसाद साव, प्रकाश ठक्कर, संजय पासवान, जितेंद्र सिंह, एनपी सिन्हा, जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य शिविर में मौजूद थे।

 148 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *